हबीबपुर। गाय के ख़ाने के लिए पेड़ पर चढ़ कर पत्ता तोड़ने के दौरान गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना हबीबपुर थाना के सुकनगर घोषपाड़ा इलाके की है। मृतक का नाम चिरंजीत घोष (18) था। उसके परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह बुधवार को भी वह मवेशियों को चराने के लिए बाहर निकल गया था। लेकिन शाम हो जाने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे खोजने निकले और देखा की घर से दो किलोमीटर दूर नदी के किनारे पेड़ के नीचे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद तुरंत उसे बुलबुल चंडी आर एन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।
Comments are closed.