Home » मनोरंजन » पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री से किया फ्लर्ट, बोले- “जो आज होंठ लाली लगाया है न…” , तलाक और पर्सनल लाइफ पर भी खोले राज

पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री से किया फ्लर्ट, बोले- “जो आज होंठ लाली लगाया है न…” , तलाक और पर्सनल लाइफ पर भी खोले राज

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच दोस्ताना बॉन्डिंग और दिलचस्प बातचीत सुर्खियों में है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच कुछ ऐसे पल देखने को मिले,. . .

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच दोस्ताना बॉन्डिंग और दिलचस्प बातचीत सुर्खियों में है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच कुछ ऐसे पल देखने को मिले, जो दर्शकों को चौंकाने के साथ-साथ हँसा भी गए।

पवन सिंह ने धनश्री से किया मजेदार फ्लर्ट

एपिसोड 11 में, जब धनश्री लाल लिपस्टिक लगाए लेटी थीं, पवन सिंह ने उनके स्टाइल की तारीफ करते हुए फ्लर्टी अंदाज़ में कहा,
“आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।”
धनश्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
“इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर हम चार लोग तीसरे हफ्ते तक शो में टिक गए, तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी, बिंदी लगाकर।”
इस पर पवन सिंह तुरंत बोले,
“तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।”

पर्सनल लाइफ पर भी हुए जज़्बाती पल

बातचीत के दौरान पवन सिंह और धनश्री, दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ के विवादों का ज़िक्र छेड़ा।
जब पवन सिंह, अरबाज और आदित्य नारायण के साथ बैठे थे और धनश्री सामने से गुजरीं, तो उन्होंने कहा,
“कहीं-कहीं धना जी दुबली भी हैं।”
इस पर धनश्री थोड़ी असहज दिखीं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दीं।

इसके बाद जब अरबाज ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम लिए बिना उनसे जुड़ा सवाल उठाया, तो धनश्री ने कहा:
“आजकल सब नेगेटिव पीआर करते हैं… बस ये देखा जाता है कि किसे कैसे नीचा दिखाया जाए। अगर मैं सब कुछ बताने लगूं तो ये शो तुम्हें मूंगफली के दाने जैसा लगने लगेगा।”
इस पर पवन सिंह ने उनका समर्थन करते हुए कहा,
“मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि तुम्हारे साथ जो हुआ है, उसके सामने ये शो कुछ भी नहीं है।”
फिर खुद पर बात लाते हुए कहा:
“मैं क्या कहूं, मैं भी तो इसी दौर से गुजर रहा हूं।”

पवन सिंह का इशारा साफ तौर पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे तलाक विवाद की ओर था, जो पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहा है।

हल्की-फुल्की छेड़छाड़

‘राइज एंड फॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड में जहां गेम और स्ट्रैटेजी थी, वहीं पवन सिंह और धनश्री के बीच की ये हल्की-फुल्की छेड़छाड़ और पर्सनल बातचीत ने शो में भावनात्मक और एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया। दोनों की दोस्ती और सपोर्ट को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं।