Home » पश्चिम बंगाल » पशुओं को शीत से बचाने के लिए ‘उधौली पूजा’ आयोजित

पशुओं को शीत से बचाने के लिए ‘उधौली पूजा’ आयोजित

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा गोपाल बहादुर झुग्गी बस्ती में रविवार को खस जनजाति की सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उधौली पूजा’ का आयोजन किया गया। खस जनजाति की ओर से आज इस पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा गोपाल बहादुर झुग्गी बस्ती में रविवार को खस जनजाति की सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उधौली पूजा’ का आयोजन किया गया। खस जनजाति की ओर से आज इस पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किये गए थे।
खस जनजाति के सचिव सचिन छेत्री ने पूजा के बारे में कहा ” यह पूजा प्रकृति और पशुओं की सुरक्षा के लिए आयोजित की जाती है। खस जनजाति के लोगों की आजीविका का साधन पशुपालन है। पशुओं को शीत के प्रकोप के बचाने के लिए इस पूजा का आयोजन किया जाता है।

Web Stories
 
लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय जबड़े के दर्द से राहत पाने के लिए करें ये उपाय हरी मिर्च खाने से दूर होती हैं ये बीमारियां जल्दबाजी में खाना खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान गर्म पानी में पैर डालकर बैठने के 7 फायदे