अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा गोपाल बहादुर झुग्गी बस्ती में रविवार को खस जनजाति की सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उधौली पूजा’ का आयोजन किया गया। खस जनजाति की ओर से आज इस पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किये गए थे।
खस जनजाति के सचिव सचिन छेत्री ने पूजा के बारे में कहा ” यह पूजा प्रकृति और पशुओं की सुरक्षा के लिए आयोजित की जाती है। खस जनजाति के लोगों की आजीविका का साधन पशुपालन है। पशुओं को शीत के प्रकोप के बचाने के लिए इस पूजा का आयोजन किया जाता है।
Comments are closed.