Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पशु प्रेमी भी हैं डॉ. पीडी भूटिया, हिमालयन ब्लैक बियर को लिया गोद

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के जाने-माने फिजिशियन डॉ. पीडी भूटिया एक ऐसे चिकित्सक है, हो गरीब और असहाय लोगों के निशुल्क चिकित्सा के लिए जाने जाते है। वह गरीबों, सेना व अर्धसैनिक बल के जवानों, विधवा, कैंसर के मरीजों, चाय बागानों के मजदूरों से फीस ही नहीं लेते है। इंसानो के प्रति उनका प्रेम तो जग जाहिर है, लेकिन क्या आपको पता है कि वह पशु प्रेमी भी है, इसका जीता जागता प्रमाण है लैक बियर का गोद लेना।
दरअसल कल नार्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क यानिउ बंगाल सफारी पार्क का छठा स्थापना दिवस समारोह मना। इस मौके पर उत्तर बंगाल के जाने-माने डॉ पी डी भूटिया ने सफारी के हिमालयन ब्लैक बियर को 1 साल के लिए गोद लिया। बकायदा उन्होंने इसके लिए 30 हजार रूपए का चेक बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन को सौंपा है। बंगाल सफारी पार्क की ओर से उनको इस बात का प्रमाण पत्र भी दिया गया है। डॉ पीडी भूटिया डॉक्टर होने के साथ ही अनरेरी वाइल्ड लाइफ वार्डन भी हैं।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि वन्यजीवों से हमारा पर्यावरण भरा पड़ा है। लोगों को इन्हें गोद लेने के लिए आगे आना चाहिए। इससे वन्य जीव सुरक्षित तो होंगे ही इनके एक साल का खानपान का बंदोबस्त भी संभव हो पाएगा। उन्होंने बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन के कार्यो की भी सराहना की।
उल्लेखनीय है कि बंगाल सफारी पार्क में जानवरों को गोद लेने की एक मुहिम शुरू हुई है। कोई भी जंगल सफारी के जानवरों को आसानी से गोद ले सकता है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.