कूचबिहार। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप को लेकर पश्चिम बंगाल के मेखलिगंज के जमालदह इलाके में शनिवार रात हालात तनावपूर्ण हो गए। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर अवरोध किया। रास्ता खाली कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव हुआ, जिसमें मेखलिगंज थाने के ओसी घायल हो गए। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के विरोध में रविवार को जमालदह नागरिक मंच की ओर से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया, जिसके चलते इलाका पूरी तरह ठप रहा] दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टालमटोल कर रही थी। विरोध दर्ज कराने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि, कोचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप गड़ाई ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उनके अनुसार, शनिवार रात कुछ लोगों ने अचानक सड़क अवरुद्ध कर दिया था, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
नाबालिग से दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नाबालिग लड़की नदी किनारे खर लाने गई थी। आरोप है कि तभी पड़ोस में रहने वाले करीब साठ वर्षीय व्यक्ति ने उस पर यौन हमला किया। धारदार हथियार दिखाकर उसके हाथ-मुंह दबाकर दुष्कर्म किया गया। घटना को पास की एक गृहिणी ने देख लिया, जिन्होंने तुरंत लड़की को बचाकर घर पहुंचाया।
पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज
घटना की जानकारी परिवार को गुरुवार दोपहर ही हो गई थी, लेकिन आरोपी की लगातार धमकियों के चलते पीड़िता के पिता पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करा सके। शनिवार को मामला सार्वजनिक होने पर पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने परिवार को हौसला दिया। इसके बाद शाम को स्थानीय लोग पीड़िता के परिवार को लेकर जमालदह चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को कड़ी सजा की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग चौकी के बाहर प्रदर्शन करने लगे।
राज्य सड़क को अवरुद्ध किया विरोध
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी वृद्ध को हिरासत में लिया। इसके बाद शनिवार रात जमालदह में टायर जलाकर राज्य सड़क को अवरुद्ध किया गया, जिससे लंबे समय तक यातायात ठप रहा। पुलिस के अनुसार, अवरोधकारियों से बातचीत के दौरान पथराव में मेखलिगंज थाने के ओसी मोहम्मद शहबाज़ घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और कई लोगों को हिरासत में लिया। माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इलाके में गश्त भी की गई। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।