पश्चिम बंगाल :विश्वभारती का विदेशी छात्र शांतिनिकेतन से लापता, म्यांमार का रहने वाला है पन्नकारा थाई

Share

कोलकाताल विश्वभारती का विदेशी छात्र शांतिनिकेतन से लापता हैं. लापता युवक विश्व भारती के दर्शनशास्त्र विभाग में उच्च स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था। जिसका नाम पन्नकारा थाई है, जिसका घर ब्रह्मा-म्यांमार में है.
सूत्रों से यह भी पता चला है कि भारत में वह 10 वर्षों से शांतिनिकेतन शिक्षा के लिए है। स्थानीय लोगों ने बताया 21 सितंबर को दोपहर के करीब 1 बजे एक कार आई और 4/5 लोग उसे उठाकर ले गए. उसके बाद लापता युवक के परिवार की ओर से पहले शांतिनिकेतन और फिर बोलोपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
बहरहाल, अपहरण हो या कोई अन्य अपराध, पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. शांतिनिकेतन परिसर में विदेशी छात्रों के अचानक गायब होने को लेकर स्थिति काफी तनावपूर्ण है.

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram