जलपाईगुड़ी।आज इंटरनेट की दुनिया अपराध की दुनिया का रूप लेती जा रही है, इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है । सिर्फ इतना ही नहीं फेसबुक, ट्विट्टर सही सहित अन्य सोशल साइट्स पर वीडियो बनाने के लिए किसी भी घटिया स्तर तक लोग जा रहे है। वीडियो बना कर इसे अपलोड करने के लिए लोग अपराध करने से भी नहीं हिचक रहे है। जलपाईगुड़ी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
एक निंदनीय घटना में एक बच्चे को केँचुआ खिलाकर वीडियो बना उसे फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। इस घटना को लेकर जलपाईगुड़ी राजगंज प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होनेवाले का नाम सीआईडीयू रॉय है। गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलकीपाड़ा निवासी सुभाष बर्मन का 9 वर्षीय पुत्र आलोक बर्मन सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के आदर्शपल्ली में अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। आरोप है कि स्थानीय युवक आरोपी सीटन राय ने बच्चे को डरा धमका कर उसे केंचुए खाने को मजबूर कर दिया। पहले बच्चे को पांच रुपये देकर केंचुआ खाने के लिए कहा, जब बच्चा नहीं माना तो उसको धमकाकर केंचुआ खिलाया। रॉय ने बच्चे को डरा धमका कर केंचुआ खाने को मजबूर किया, जिससे बच्चा बीमार पड़ गया। बाद में पूरी घटना परिवार को बताई गई और तब बच्चे के परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड की आमबारी चौकी की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.