सिलीगुड़ी। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद समतल इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। इसका असर पूरे उत्तरा बंगाल में भी देखने को मिला। मौसम का मिजाज बदलने के बाद शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का दौर शुक्रवार को दिनभर जारी रहा। बीच-बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी रही तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही। सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में सुबह से ही बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने पहले ही इस क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई थी।
बारिश के कारण शहर में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया हैं जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं। बारिश के साथ ठंडक महसूस हो रही है। दूसरी ओर पहाड़ी शहर दार्जिलिंग में टाइगर हिल बर्फ से ढका हुआ है। क्षेत्र में हिमपात के कारण पहाड़ों में ठंड पड़ रही है। घूम, टाइगर हिल, बताशियालुप, चाटकपुर हिस्सों में बर्फवारी देखी जा रही हैं।
शुक्रवार सुबह से ही जलपाईगुड़ी सहित पासवर्ती इलाकों में भी रिमझीम बारिश जारी रही, जिस कारण ठंड बढ़ गई है। सुबह से सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए हैं। जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, ठंड भी बढ़ती जा रही है। पहले की अपेक्षा यहां का तापमान काफी गिरा है। हल्की बारिश से के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा रास्ता-घाट खाली दिखे।
Comments are closed.