Home » पश्चिम बंगाल » पारिवारिक विवाद के कारण भाई ने भाई के घर पर छोड़ा बम, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पारिवारिक विवाद के कारण भाई ने भाई के घर पर छोड़ा बम, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सिलीगुड़ी। पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर कवाखाली इलाके में एक मकान में बम छोड़ने का आरोप रिश्तेदार पर लगा। सोमवार की सुबह हुई घटना को लेकर काफी हड़कंप मच गया। ज्ञात हुआ है कि उसका भाई कल माथाभांगा से सिलीगुड़ी. . .

सिलीगुड़ी। पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर कवाखाली इलाके में एक मकान में बम छोड़ने का आरोप रिश्तेदार पर लगा। सोमवार की सुबह हुई घटना को लेकर काफी हड़कंप मच गया। ज्ञात हुआ है कि उसका भाई कल माथाभांगा से सिलीगुड़ी शहर के समीप कवाखली बाजार क्षेत्र निवासी अविनाश पाल के घर आया था।
आरोप है कि बीती रात उन्होंने आपस में बात करने पर पुराने जमीन विवाद को निपटाने का फैसला किया। लेकिन बीती रात दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसके बाद आरोप है कि उसके भाई ने घर में रख दिया और अलमारी से रुपये पैसे आदि लेकर भाग गया।
हालांकि आज सुबह उस घर के मालिक को घर में बम मिला। उसके बाद सूचना मेडिकल चौकी की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीआईडी ​​बम निरोधक दस्ते की एक टीम मौके पर पहुंची और बम बरामद किया। पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान