Home » देश » पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए विधायक वेश्या हैं- दलबदलुओं पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान से मचा बवाल

पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए विधायक वेश्या हैं- दलबदलुओं पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान से मचा बवाल

बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने 2019 में कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों की तुलना वेश्या से की है। उन्होंने सालभर के अंदर विधायकों के दल-बदलने को गलत बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि. . .

बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने 2019 में कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों की तुलना वेश्या से की है। उन्होंने सालभर के अंदर विधायकों के दल-बदलने को गलत बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इन नेताओं ने अपनी आत्मा बेच दी है। बीके हरिप्रसाद का इशारा विजयनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और अब मंत्री आनंद सिंह की ओर था।
आनंद सिंह उन 17 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने पहले इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. यही वजह है कि कांग्रेस-JDS सरकार गिर गई थी। विधायकों के पाला बदलने से राज्य में बीजेपी की एंट्री हो गए। आनंद सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। दलबदल के बाद फिर उनकी सदस्यता रद्द हुई थी फिर विजयनगर विधासनभा पर हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल कर ली।
क्या है बीके हरिप्रसाद का बयान?
बीके हरिप्रसाद ने कहा, ‘कुछ विधायकों ने खुद को बेच दिया है. जब एक महिला आजीविका के लिए अपना शरीर बेचती है, तो हम उसे वेश्या कहते हैं। आप इसे क्या कहेंगे. विधायक जिसने खुद को बेच दिया है? मैं इसे आप पर छोड़ता हूं।’

Web Stories
 
ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे