अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर के वीरपाड़ा थाना अंतर्गत एथेलबाड़ी दुर्गानगर इलाके से वन विभाग द्वारा रखे गए पिंजरे में एक पांच वर्षीय चीते का शावक फंस गया। जानकारी के अनुसार यह शावक कुछ दिनों से जंगल से निकलकर शिकार कि तलाश में दुर्गानगर इलाके में डेरा जमाने हुए था। लोगों की मुर्गियां और हंस लापता हो जा रहे थे।
घटना के नजर में आते ही उसे पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग के पास अर्जी लगाई। उनके अनुरोध पर वन विभाग ने पिंजरे में बकरी डाल कर वहां रख दिया। इसके बाद ही चीते के बच्चे को पकड़ लिया गया। वनकर्मियों ने उसे पकड़ कर जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया।
Comments are closed.