सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के हातियाडंगा इलाके का 7 वीं कक्षा का छात्र पिछले 3 दिनों से लापता है। प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर घर से निकला और लापता हो गया नाबालिग लड़का। परिवार बेहद चिंतित है।
मालूम हो कि सिलीगुड़ी शहर के निकट पूर्वी हातियाडंगा निवासी गौरव साहा मंगलवार को अपने घर से यह कहकर साइकिल से निकला था कि वह अपने एक दोस्त के घर स्कूल के प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहा है। लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। गौरव महज़ 13 साल का है और 7 वीं कक्षा का छात्र है। घर पर माता-पिता व उसकी एक दीदी है।
Post Views: 2