Home » पश्चिम बंगाल » पिता की पुण्यतिथि को बेटे ने गरीब लोगों की सेवा कर मनाया

पिता की पुण्यतिथि को बेटे ने गरीब लोगों की सेवा कर मनाया

जलपाईगुड़ी। पिता की पुण्यतिथि पर जलपाईगुड़ी शहर के कदमतला निवासी यूनुस अली ने शहर से सटे डेंगूआझार चाय बागान में मजदूरों के परिवारों के साथ समय बिताया। उन्होंने इस इलाके के जरूरतमंद परिवारों को पिता की पुण्यतिथि पर गर्मागर्म और. . .

जलपाईगुड़ी। पिता की पुण्यतिथि पर जलपाईगुड़ी शहर के कदमतला निवासी यूनुस अली ने शहर से सटे डेंगूआझार चाय बागान में मजदूरों के परिवारों के साथ समय बिताया। उन्होंने इस इलाके के जरूरतमंद परिवारों को पिता की पुण्यतिथि पर गर्मागर्म और स्वादिष्ट खाना परोसा। अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्होंने दिखाया कि “जीव सेवा” ही “ईश्वर” की परम सेवा है।
जलपाईगुड़ी कदमतला निवासी यूनुस अली जो पेशे से वकील हैं, पिछले कुछ सालों से सामान्य रूप से अपने पिता की पुण्यतिथि मना रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने थोड़ा अलग किया। शहर के एक स्वयंसेवी संगठन (ग्रीन वैली) की मदद से जलपाईगुड़ी शहर से सटे डेंगूआझाड़ के वेस्ट लाइन क्षेत्र के गरीब परिवारों को चावल, दाल, पकौड़े व मीट सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसेे। जरूरतमंद परिवारों के सदस्य भी इस मौके का उत्सव की तरह से लुफ्त उठाया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन