Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पीएम केयर्स फंड को मिली 535 करोड़ रुपए की विदेशी डोनेशन, तीन सालों के पूरे रिकॉर्ड पर एक नजर

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई प्रधानमंत्री के सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशंस फंड (PM CARES Fund) को पिछले तीन सालों में करीब 535.44 करोड़ रुपए की फॉरेन डोनेशन मिली है। इसमें से सबसे ज्यादा डोनेशन 2020 से 2021 के दौरान मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, योजना के शुरू होने से अभी तक तीन सालों में डोनेशन के रूप में विदेश से 535.44 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।
पीएम केयर्स फंड के रिसिप्ट एंड पेमेंस अकाउंट्स ने बताया कि 2019-2020 के दौरान, 40 लाख रुपए की विदेश डोनेशन प्राप्त हुई, जबकि 2020-2021 में 494.92 करोड़ और 2021-2022 में 40.12 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। वहीं, तीन सालों में 24.84 करोड़ रुपए ब्याज के रूप प्राप्त हुआ है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.