Home » खेल » पीएम मोदी करेंगे आज वाराणासी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, ये भारतीय दिग्गज बनेंगे गवाह, सचिन पहुचें

पीएम मोदी करेंगे आज वाराणासी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, ये भारतीय दिग्गज बनेंगे गवाह, सचिन पहुचें

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और सुनील गावस्कर शनिवार को वाराणसी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इस बड़े मौके पर ये दिग्गज क्रिकेटर्स भी वहां पर. . .

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और सुनील गावस्कर शनिवार को वाराणसी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इस बड़े मौके पर ये दिग्गज क्रिकेटर्स भी वहां पर मौजूद होंगे।
‘वाराणसी जा रहा हूं। मुंबई और भारत के लिए साथ खेलने वाले अपने साथियों के साथ रहकर बहुत अच्छा लगा। बस कुछ इंटरनेशनल रन और विकेट आपको यहां दिख रहे हैं। यह एक जीवन भर का अवसर है। खास यादें।’भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने ट्विटर पर चारों दिग्गज की एक तस्वीर के साथ ट्वीट शेयर किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
वाराणसी में घाटों की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी और स्टेडियम में 30,000 दर्शकों की क्षमता और सात पिचें होंगी। यह राजातालाब एरिया में रिंग रोड के पास स्थित है और इसके दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारी, जिनमें अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह शामिल हैं, इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।
5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए फैंस का उत्साह चरम पर है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन 10 मैदानों में हो रहा है। चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं। भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेलकर करेगा।