Home » पश्चिम बंगाल » पीडब्ल्यूडी  के परित्यक्त गोदाम में लगी आग, सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ इलाके में मचा हड़कंप 

पीडब्ल्यूडी  के परित्यक्त गोदाम में लगी आग, सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ इलाके में मचा हड़कंप 

सिलीगुड़ी। शहर में एक बार फिर आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से सटे इलाके में लोक निर्माण विभाग के गोदाम में अचानक आग लग गयी । आज सुबह घटना के प्रकाश में. . .

सिलीगुड़ी। शहर में एक बार फिर आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से सटे इलाके में लोक निर्माण विभाग के गोदाम में अचानक आग लग गयी ।
आज सुबह घटना के प्रकाश में आते ही पूरे इलाके में सनसनी  फैल गई। हालांकि दमकलकर्मियों ने घटना के कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम जल कर राख हो गया था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल कर्मी घटना की जांच कर रहे हैं।
पुलिस और दमकल सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने आज सुबह  एयरव्यू मोड़ इलाके में स्थित इस गोदाम  से आग की लपटें निकलते देख तुरंत दमकल को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दूसरी ओर आगलगी की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडब्लूडी का यह गोदाम वर्तमान में परित्यक्त अवस्था में था। उस गोदाम में मजदूर रहा करते थे।
इस संबंध में सिलीगुड़ी फायर स्टेशन के उपाधीक्षक रणबीर चौधरी ने कहा, ‘यह कहना संभव नहीं है कि वास्तव में कैसे आग अभी लगी क्योंकि हम मौके पर पहुंचे और देखा कि आग जल रही है। आग पर तुरंत काबू पाने का काम शुरू हो गया। दमकल की दो गाड़ियां एक साथ आग बुझाने में जुटी रही । करीब 35 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया । स्थानीय निवासी अक्षय चक्रवर्ती ने बताया, ”मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। नहीं तो बड़ा नुकसान होता।