पुजारी पर लगा वृद्ध भिखारिन को पीटने का आरोप, घटना प्रकाश में आने के बाद मालदा में मचा हुआ है हड़कंप
मालदा। मालदा के मनस्कमाना मंदिर में पुजारी द्वारा एक बूढ़ी भिखारी महिला की कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के मनस्कमाना मंदिर इलाके में हुई इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। घायल महिला की पहचान मणिबाला हलदार (60) के रूप में हुई है। उसका घर ओल्ड मालदा थाने के मंगलबाड़ी सरोदा कॉलोनी इलाके में है।
मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रही वृद्ध महिला ने कहा कि वह आज सुबह मालदा के मनस्कमाना मंदिर के सामने भीख मांग रही थी। आरोप है कि बूढ़ी औरत भक्तो द्वारा पैसे नहीं देने पर उन्हें गालियां दे रही थी। इससे खिन्न होकर मंदिर के पुजारी ने वृद्ध महिला की पिटाई कर दी।
जमीन पर गिरने से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उनका मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Comments are closed.