पुटिमारी के बारानाचिना इलाके में वर्षों से जर्जर पड़े सड़क का काम शुरू, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने किया शिलान्यास
कूचबिहार। पंचायत चुनाव को देखते हुए विभिन्न इलाकों में राज्य सरकार ने जर्जर सड़कों के मरम्मत का काम शुरू किया है। इसके तहत उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने पुटिमारी के बारानाचिना इलाके में कई वर्षों से जर्जर सड़क के कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक जगदीशचंद्र वर्मा बसुनिया, पुटिमारी दो ग्राम पंचायत प्रमुख बिष्णु दास, कूचबिहार जिला परिषद प्रमुख नूर आलम हुसैन ने सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रयास कर रही है। खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद आम लोगों की तकलीफ को दूर करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 3 हजार किलोमीटर सड़कों का काम शुरू कर चुकी हैं. करीब 3400 मीटर यह सड़क पुतिमारी में दुर्गा बाड़ी से शुरू होकर वोल्का पुतिमारी प्राथमिक विद्यालय तक जाएगी। साथ ही शहर से सटी 200 मीटर की अन्य सड़क को इस नए काम से जोड़ा जाएगा। इस पूरे प्रकरण के लिए करीब साढ़े चार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सोमवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर काम का शुभारंभ किया गया। यह काम तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।
Comments are closed.