मालदा। मालदा में इंग्लिश बाजार नगर पालिका और मालदा शिल्पी संसद ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 82वां तिरोधान दिवस यानि पुण्यतिथि मनायी गई। इंग्लिश बाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णनन्दु नारायण चौधरी ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे मालदा शहर के रवीन्द्र एवेन्यू क्षेत्र में कबीगुरु की पूर्ण प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर इंग्लिशबाजार नगर पार्षद शुभमय बसु, मालदा आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव मलय साहा, आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
इंग्लिशबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि इंग्लिशबाजार नगर पालिका सभी बुद्धिजीवियों का जन्म और पुण्यतिथि मनाती है। इंग्लिशबाजार नगर पालिका और मालदा शिल्पी संघ द्वारा सोमवार को कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
Comments are closed.