सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में कुछ दिनों से काफी गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से बचने के लिए आम लोग जहां आश्रय ढूंढ लेते है, वहीँ ट्रैफिक पुलिस के जवान दिन-रात चिलचिलाती धूप में अपने शरीर की चिंता किए बिना काम करते है। ट्रैफिक मोड़ के बीच में खड़े होकर आम लोगों के लिए ये लोग काम करते है। उन्हीं के बारे में सोचते हुए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा द्वारा मंगलवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंतर्गत आने वाले यातायात पॉइंट पर काम कर रहे सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पानी की बोतल, ग्लूकोज, ओआरएस और सनस्क्रीन आदि सामग्रियां अपने हाथों से प्रदान किया।
Comments are closed.