मालदा । पुलिस दो दिनों के भीतर एक व्यवसायी के खोये रूपये वापस लौटने में सफल हुई है। दवा के थोक कारोबारी का घर मालदा के बीएस रोड में है। उसकी दवा की दुकान मालदा शहर के फिरोजपुर में है। शनिवार को वह बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। तभी मनस्कमाना रोड पर उसके बैग से दो लाख रुपए गिर गए। व्यवसायी ने मामले की सूचना इंग्लिशबाजार थाना व रथबाड़ी चौकी को दी।
रथबाड़ी चौकी के थानाध्यक्ष सत्यव्रत भट्टाचार्य ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लाख रुपये बरामद कर इंग्लिशबाजार थाना के माध्यम से दवा कारोबारी को ढूंढ निकाला और उसे रथबाड़ी चौकी बुलाकर रुपये वापस कर दिये। दवा कारोबारी की पत्नी रुपये लेने रथबाड़ी चौकी आई थी। पैसे पाकर वे बहुत खुश हुए और पूरे पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।
व्यवसायी ने कहा कि दो लाख रुपये खो जाने के बाद से रुपये की चिंता के कारण दो दिनों तक घर में खाना बनाने या खाने की मनोदशा ही नहीं थी। व्यापारी ने उत्साह से कहा कि उसे अपना पैसा वापस मिल गया जैसे जान में जान आयी है।
Comments are closed.