मुंबई । साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फैंस के बीच काफी फेमस हैं। जब से एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ऐलान किया है, फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। ‘पुष्पा 2’ के अलावा एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में और भी फिल्में हैं। अब एक्टर ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ हाथ मिलाया है। हाल ही में साउथ एक्टर ने भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा ने अल्लू अर्जुन के साथ एक बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट की है, जिसके बारे में जानकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
हाल ही में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइजी के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं। अब एक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट को भी साइन किया है। शुक्रवार को ही एक्टर ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए घोषणा की कि अर्जुन रेड्डी फेम संदीप रेड्डी के साथ एक नए प्रोजेक्ट के लिए टीम बनाएंगे, जिसे टी सीरीज के भूषण कुमार द्वारा बैंकरोल किया जाना है।
टी सीरीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें भूषण कुमार, अल्लू अर्जुन और संदीप रेड्डी वांगा एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं और स्माइल कर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और विजय देवरकोंडा की ‘अर्जुन रेड्डी’ का डायरेक्शन की थी।
अल्लू अर्जुन तेलुगू सिनेमा का जाना माना नाम हैं। फैंस को उनकी हर फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। ‘पुष्पा द राइज’ ने फैंस का दिल जीत लिया। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
फिलहाल अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। ‘पुष्पा: द राइज’ में जिस तरह एक्टर ने फैंस के दिल के दिलों में जगह बनाई थी, ये काफी शानदार था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की जवान से भी किनारा कर लिया है। इसका कारण एक्टर का बिजी शेड्यूल और वर्कलोड बताया जा रहा है।
Comments are closed.