Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पुष्प मेले में लगाए गए शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी हार्टिकल्चर सोसाइटी और सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में पुष्प प्रदर्शनी के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी में रक्त संकट दूर करने के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन पुष्प माला ग्राउंड में किया गया, जिसमें 30 लोगों ने रक्तदान किया। संग्रह किये गये रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को दिया गया।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी हर्टीकल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में 38वां फ्लावर शो कंचनजंघा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया है । यह मेला 21 फ़रवरी तक चलेगी। मेले में 78 स्टॉल लगाए गए है। पुष्प मेले का मकसद लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने और पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के संदेश के साथ किया गया है। वहीं, दर्शकों को जागरूक करने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेमिनार का भी आयोजित किए जाएंगे।
सिलीगुड़ी हार्टिकल्चर सोसायटी के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष फुल मेला ने तीन करोड़ का व्यवसाय किया था। जिस वजह से इस बार इससे अधिक व्यवसाय करने का अनुमान है। इस बार मेले में फूलों के अलावा फलों, सब्जियों और कैक्टस सहित अन्य कई प्रजातियों के फूल भी प्रदर्शित किए गए है। वहीं, मेले में 78 स्टॉल लगाए गए है। मेले में फूलों के अलावा फलों, सब्जियों और कैक्टस सहित कई अन्य प्रकार के पौधा देखने को मिल रहा है ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.