सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। एक तरफ नामांकन प्रक्रिया चल रही है दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वहीं सोमवार को राज्य के पूर्व मंत्री व सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव ने मंदिरमें पूजा अर्चना कर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में तृणमूल समर्थक मौजूद थे।
आपको बता दें की 22 जनवरी को सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने दीवार लेखन के साथ घर-घर जा कर चुनाव प्रचार कर रहे है। वहीँ नामांकण की प्रक्रिया भी जारी है।
Comments are closed.