दार्जिलिंग l पुतुंग चाय बागान श्रमिकों की भूख हड़ताल जारी है। प्रबंधक 16 से 17 फीसदी तक बोनस देने को तैयार हैं, लेकिन कर्मचारी 19 फीसदी बोनस की मांग पर अड़े हैं।
चाय बागान के श्रमिकों कम बोनस लेने को तैयार नहीं नहीं है। वे इसको लेकर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है।
Comments are closed.