सिलीगुड़ी। 22 जनवरी को होने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ वाममोर्चा उम्मीदवार भी डटकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के सीपीएम उम्मीदवार असीम साहा भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है।उनका मुकाबला वरिष्ठ तृणमूल नेता व राज्य की पूर्व मंत्री गौतम देव से है।
गौतम देव पिछले दो बार से डाबग्राम फुलबाड़ी विधानसभा के विधायक रह चुके हैं, हालांकि पीछे विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजय का मुँह देखना पड़ा। बताते चले गौतम देव पिछले सात महीने से सिलीगुड़ी नगर निगम के मुख्य प्रशासक है। दूसरी ओर सीपीएम उम्मीदवार असीम साहा खुद को ‘घर का बेटा ‘ कहकर लोगों से वोट मांगते फिर रहे हैं। इसके साथ ही वे गौतम देव को बहरी करार देते हुए लोगों से कह रहे है जब भी लोगों को दरकार होगी वे उनके साथ खड़े होंगे। वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रहे हैं।
Comments are closed.