Home » मनोरंजन » पूल में मंगेतर संग रोमांटिक हुई कपूर खानदान की लाडली,पानी में कोजी-कोजी दिखा कपल, रोमांटिक मोमेंट्स ने चढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

पूल में मंगेतर संग रोमांटिक हुई कपूर खानदान की लाडली,पानी में कोजी-कोजी दिखा कपल, रोमांटिक मोमेंट्स ने चढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

डेस्क। फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अक्तूबर में अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की है। अब अंशुला अपने मंगेतर के साथ खुलकर लाइफ जी रही हैं और जमकर वेकेशन मना रही हैं। अंशालु कपूर ने सोशल. . .

डेस्क। फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अक्तूबर में अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की है। अब अंशुला अपने मंगेतर के साथ खुलकर लाइफ जी रही हैं और जमकर वेकेशन मना रही हैं। अंशालु कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जो कि हद से ज्यादा बोल्ड है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि अब बोनी कपूर के जल्द से जल्द अपनी बेटी के हाथ पीले कर देने चाहिए।
इस वीडियो में अंशुला एक बार फिर से बॉयफ्रेंड रोहन की बाहों में मदहोश पूरी तरह से रोमांस में डूबी दिखाई दे रही हैं। दरअसल, अंशुला ने ये वीडियो रोहन के जन्मदिन के खास मौके पर शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने रोहन के लिए दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। अंशुला ने लिखा, ‘आप मेरे सेफ प्लेस हो, मेरे सबसे बड़े चियरलीडर, मेरे खाने के पार्टनर, मेरी जिंदगीम वो जो मुझे ऐसे प्यार करता है जिसने मेरी दुनिया बदल दी।’ अंशुला ने आगे बताया कि रोहन उनकी खुशियों को अपनी खुशी की तरह मनाते हैं और मुश्किल वक्त में हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़े रहते हैं।
वीडियो में अंशुला और रोहन पूल में साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कपल ने पिछले साल क्रिसमस भी साथ सेलिब्रेट किया था, जिसके खास पलों की झलक भी फैंस को इस पोस्ट में देखने को मिलती है। अंशुला की पोस्ट पर संजय कपूर और महीप कपूर सहित कई सेलेब्स ने प्यार भरे रिएक्शन दिए हैं।

Web Stories
 
इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद सुबह खाली पेट भीगे अखरोट खाने से शरीर को होंगे ये अनोखे फायदे सर्दियों में बीकानेर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें Vitamin-B12 की पूर्ति करेंगे ये नेचुरल सुपरफूड्स देसी गर्ल की इन अदाओं पर फिदा हो जाएंगे आप