मालदा। मालदा जिले के इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र के रामकेली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने प्यार में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार प्यार को परवान पर न चढ़ता देख एक 10वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्र का नाम घनश्याम घोष है। वह स्थानीय गौरिय हाई स्कूल का 10वीं का छात्र था। मृत छात्र के परिजनों का आरोप है कि वह तीन साल से एक स्थानीय लड़की से प्रेम करता था। लड़की के घरवालों ने इसको लेकर उनके बेटे और उसके घरवालों को कई बार पीटा। आरोप है कि सोमवार की रात भी उसके साथ मारपीट की गई थी। इसी बात को लेकर छात्र ने आत्महत्या की है।
परिजनों ने मंगलवार की सुबह घर के अंदर से छात्र का फंदे से लटका शव बरामद किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक छात्र के परिजनों को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बच्चा अब उनके बीच में नहीं रहा। मगर सवाल यह उठ रहा है कि आखिर युवा वर्ग क्यों आत्महया का गले लगा रहा है। प्यार में धोखा मिलाने के बाद आत्महत्या एक आम बात हो गई है। एक युवक या युवती कुछ दिनों के प्यार के लिए अपनी जीवन ख़त्म कर देते है, लेकिन क्या वह कभी सोचते है कि उसको जन्म देने और पालने वाले माँ बाप पर क्या बिताती है।
Comments are closed.