सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सोमवार का एसएनटी बस स्टैंड से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था और मंगलवार दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
इन आरोपियों की पहचान असगर अली, अरुण झा के रूप में की गई है। जानकारी मिली है कि दोनों प्रतिबंधित कफ सिरप तथा नशीले टैबलेट को बेचने के लिए बस स्टैंड में आए थे। दोनों के पास से 54 स्ट्रीप टेबलेट व 20 बोतल कफ सिरफ को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.