Home » पश्चिम बंगाल » प्रसिद्ध साहित्यकार समरेश मजूमदार की स्मरण में सभा आयोजित, दी गयी श्रद्धांजलि

प्रसिद्ध साहित्यकार समरेश मजूमदार की स्मरण में सभा आयोजित, दी गयी श्रद्धांजलि

जलपाईगुड़ी। दिवंगत प्रतिष्ठित साहित्यकार समरेश मजूमदार की याद में स्मरण सभा आयोजित की गई। रविवार की शाम मनीषी पंचानन वर्मा मेमोरियल सोसायटी व देवतना साहित्य पत्रिका ने संयुक्त रूप से प्रसिद्ध साहित्यकार समरेश मजूमदार की स्मरण सभा का आयोजन किया।. . .

जलपाईगुड़ी। दिवंगत प्रतिष्ठित साहित्यकार समरेश मजूमदार की याद में स्मरण सभा आयोजित की गई।
रविवार की शाम मनीषी पंचानन वर्मा मेमोरियल सोसायटी व देवतना साहित्य पत्रिका ने संयुक्त रूप से प्रसिद्ध साहित्यकार समरेश मजूमदार की स्मरण सभा का आयोजन किया। जलपाईगुड़ी मनीषी पंचानन मेमोरियल सोसायटी भवन में हुई बैठक में साहित्यकार उमेश शर्मा, गौतम गुहा राय, पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।