प्री-रिलीज इवेंट से पहले तिरुपति बालाजी पहुंचे प्रभास : मंदिर में की पूजा-अर्चना, शाम 5 बजे रिलीज होगा आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर
मुंबई । एक्टर प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह स्टारर आदि पुरुष जल्द रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच मंगलवार को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट से पहले, प्रभास तिरुपति में तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की। सोशल मीडिया पर प्रभास का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। दरअसल, मंगलवार को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में ग्रैंड इवेंट में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
प्रभास ने 2 बजे किए मंदिर में किए दर्शन
प्रभास और उनकी टीम ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए और वहां की सुप्रभा सेवा में भाग लिया।सोशल मीडिया पर प्रभास की कई फोटोज और वीडियोज सामने आ रही हैं, जिसमें वो सफेद कुर्ता-पायजामा और रेशमी शॉल पहने मंदिर के अंदर इंट्री करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके आसपास टाइट सिक्योरिटी भी दिख रही है।
फैंस ने बीच आदिपुरुष का क्रेज, बस बुक कर इवेंट में पहुंचे
फैन्स को प्रभास के आने का पता चला और उनकी एक झलक पाने के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर तिरुपति मंदिर से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें फैन्स को मंदिर में प्रभास का नाम चिल्लाते हुए और उनके लिए चीयर करते हुए सुना जा सकता है। इतना नहीं इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने के लिए प्रभास के फैंस ट्रैवल करके बस पहुंच रहे हैं। एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस बस में बैठे नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस जमकर उनके वीडियोज शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘प्रभास की मुस्कान वाकई बहुत प्यारी है। वो वाकई गोल्डन हार्ट वाले इंसान हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘सिंपलीसिटी, कोई दिखावा नहीं, कोई पोज नहीं।’ तीसरे फैन ने लिखा- भगवान प्लीज आप इनकी सारी विश पूरी करना।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा आदिपुरुष
प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। करीब 24 घंटे से #AdipurushPreReleaseEvent सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि आदिपुरुष के इस प्री-रिलीज इवेंट में आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे गें।। चिन्ना स्वामी को भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मेकर्स ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया पर प्री-रिलीज इवेंट का पोस्ट शेयर किए हैं, जिसके जरिए उन्होंने फैंस से इवेंट को लाइव देखने की रिक्वेस्ट की है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आध्यात्मिकता का माहौल चरम पर महसूस कर सकते हैं। आदिपुरुष प्री रिलीज से पहले चिन्नास्वामी मुख्य अतिथि होंगे। अभी भी शाम 5 बजे इस इवेंट का हिस्सा बनें।
बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हुई थी आदिपुरुष, बैन करने की उठी थी मांग
पिछले साल मेकर्स ने दशहरा के मौके पर अयोध्या में आदिपुरुष का भव्य टीजर लॉन्च किया था, जिसे ऑडियंस से बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला था। इतना नहीं किरदारों के खराब लुक और VFX के चलते फिल्म मजाक का पात्र बनी थी। साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे और इसे बैन करने की मांग की गई थी। हालांकि, इस ट्रेलर में मेकर्स से उन सभी विवादित सीन्स हटा लिए है।
Comments are closed.