Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » पश्चिम बंगाल » पड़ोसियों ने जमीन के विवाद को लेकर दंपती को पीटा, दोनों अस्पताल में है भर्ती  

पड़ोसियों ने जमीन के विवाद को लेकर दंपती को पीटा, दोनों अस्पताल में है भर्ती  

मालदा। मालदा में जमीन पर दखल को लेकर एक दंपती को पीटने का आरोप उनके पड़ोसी पर लगा है। यह घटना मालदा जिले के इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र के बागबाड़ी, हल्दीबाड़ी इलाके में हुई। प्रभावित दंपति दीपाली मंडल उम्र (30) और. . .

मालदा। मालदा में जमीन पर दखल को लेकर एक दंपती को पीटने का आरोप उनके पड़ोसी पर लगा है। यह घटना मालदा जिले के इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र के बागबाड़ी, हल्दीबाड़ी इलाके में हुई। प्रभावित दंपति दीपाली मंडल उम्र (30) और उनके पति चिरंजीत मंडल उम्र (45) का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों में सुजान मंडल, उज्ज्वल मंडल, नयन मंडल सहित अन्य शामिल हैं।
परिजन व पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा मकान के बगल में दो प्लॉट की जमीन को लेकर कई माह से आरोपी व पीड़ितों के बीच विवाद चल रहा है। बीती रात आरोपी चिरंजीत के घर में घुसे और अचानक उन पर हमला कर दिया। चिरंजीत की पत्नी उसे रोकने गई। आरोपियों ने डंडे से दोनों की जमकर पिटाई कर दी। उनके चिल्लाने पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए। दंपति को रात में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। पीड़ित परिवार की ओर से आरोपी के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Trending Now

पड़ोसियों ने जमीन के विवाद को लेकर दंपती को पीटा, दोनों अस्पताल में है भर्ती   में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़