Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

फणींद्रदेव विद्यालय में कैंप कर युवाओं को दी जा रही है वैक्सीन

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी फणींद्रदेव प्राथमिक विद्यालय में कैंप कर युवाओं का टीकाकरण शुरू किया गया। शिविर की शुरुआत सोमवार को 200 छात्रों के टीकाकरण के साथ हुई। देशभर में सोमवार से 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गयी हैं। टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होने से पहले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे स्कूल परिसर को सेनेटाइज किया गया।
टीकाकरण शिविर की शुरुआत जलपाईगुड़ी के महकमा शासक सुदीप पाल ने की। दुसरी ओर फणींद्रदेव विद्यालय के छात्र कोरोना वैक्सीन का पहला डोज पाकर खुश हैं। वैक्सीन दिए जाने से पहले प्रत्येक छात्र का नाम दर्ज किया गया । जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह अन्य स्कूलों के छात्रों को भी टीका लगाने की व्यवस्था की जाएगी। टीकाकरण शिविर में जलपाईगुड़ी नगर पालिका के उपाध्यक्ष सैकत चटर्जी भी मौजूद रहे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.