नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद शुक्रवार देर रात कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। इस ब्लास्ट में नौ लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार डॉक्टर मुज़म्मिल गनाई के किराए के घर से 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था। इसके कुछ हिस्से को जांच के लिए नौगाम लाया गया था, जांच के तहत इसके सैंपल लिए जा रहे थे। नौगाम थाना ब्लास्ट मामले पर अधिकारियों ने बताया कि 24 पुलिसकर्मियों और तीन नागरिकों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भारी धमाके ने रात की खामोशी तोड़ दी और पुलिस स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचाया। लगातार छोटे-छोटे ब्लास्ट होने के कारण बम स्क्वॉयड की टीम को तत्काल बचाव कार्य करने में दिक्कत हुई। बता दें कि बरामद विस्फोटक सामग्री का कुछ हिस्सा पुलिस की फोरेंसिक लैब में रखा गया है, जबकि 360 किलोग्राम में से एक बड़ा हिस्सा पुलिस स्टेशन में रखा गया था, जहां इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित मुख्य मामला दर्ज किया गया था।
नौगाम ब्लास्ट के बाद केजरीवाल ने पूछे सवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाके की ख़बर बेहद दुखद और चिंता बढ़ाने वाली है। कई बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हैं। परमात्मा शहीदों के परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लेकिन सरकार से ये सवाल जरूरी है…आखिर देश में ये हो क्या रहा है? दिल्ली धमाके की गूंज अभी थमी भी नहीं थी और देश फिर एक धमाके से दहल गया। सरकार, सुरक्षा एजेंसियां, खुफिया तंत्र और गृह मंत्री आखिर क्या कर रहे हैं? देश की सुरक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे और क्यों होने दिया जा रहा है? देश जवाब चाहता है।’
उमर ने नूंह के फिरोजपुर झिरका में ATM से पैसे निकालने का किया था प्रयास
दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा हुआ है। ब्लास्ट से पहले नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में स्थिति एक एटीएम मशीन से आतंकी डॉक्टर उमर नबी ने पैसे निकालने का प्रयास किया था। हालांकि, एटीएम बंद था, लेकिन एटीएम मशीन पर तैनात गार्ड को उमर ने पैसों को लालच देकर एटीएम खुलाया लिया। लेकिन पैसे नहीं निकले। जिसके बाद वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए निकल गया।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट 2, 3 फिर से खुले
लाल किला मेट्रो स्टेशन पर गेट संख्या 2 और 3 अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं। डीएमआरसी की तरफ से यह जानकारी दी है। इससे पहले दिल्ली ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी तौर से बंद कर दिया गया था। धमाके के बाद सुरक्षा के लिहाज से डीएमआरसी ने कड़े कदम उठाए थे।
नौगाम पुलिस स्टेशन धमाके पर फारूक अब्दुल्ला का बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने नौगाम पुलिस स्टेशन के पास कल रात हुए विस्फोट पर कहा, ‘ये हमारी गलती है, जो लोग इस विस्फोटक को बेहतर समझते हैं, हमें पहले उनसे बात करनी चाहिए थी कि इससे कैसे निपटना है बजाय खुद देखने के, आपने इसका नतीजा देखा, 9 लोगों की जान चली गई। वहां घरों को कितना नुकसान हुआ। हम अभी दिल्ली के संकट से बाहर नहीं निकले हैं जहां हर कश्मीरी पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। वो दिन कब आएगा जब वो मानेंगे कि हम हिंदुस्तानी हैं और हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जो जिम्मेदार हैं उनसे पूछें कि क्यों इन डॉक्टरों को ये रास्ता अपनना पड़ा? क्या वजह थी? इसकी गहन जांच और अध्ययन की जरूरत है।’