सिलीगुड़ी। बागडोगरा हवाईअड्डे के रनवे पर एक बार फिर से दरार मिलने की बात, जिसके कारण विमानों का आवागमन हुआ ठप कर दिया गया है। कई विमानों को रद्द करने की भी खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस बीच यात्रियों के परिजनों के अनुसार जो आज बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरने वाले थे, उनको वापस कोलकाता अथवा अन्य हवाईअड्डे पर लैंडिंग कराया गया है।
रनवे का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ऐसे में एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। बागडोगरा हवाईअड्डा प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अचानक से हुए बारिश के चलते रनवे पर कुछ समस्याएं आई है। रनवे का कुछ हिस्सा धंस गया है, जिसके मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है।
बताते चलें कि एक सप्ताह पहले भी बागडोगरा हवाई अड्डे का रनवे क्षतिग्रस्त होने की वजह से विमान सेवा कुछ समय के लिए ठप हो गई थी। विमान सेवा अचानक से ठप हो जाने की वजह से विमान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा था। उस समय भी रनवे का कुछ हिस्सा धंस जाने की वजह से विमान परिचालन बाधित था।
बताते चलें कि मार्च महीने के शुरुआती सप्ताह में बागडोगरा एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया था कि अप्रैल महीने में एयरपोर्ट के रनवे का मरम्मत कार्य किया जाना है। हालांकि उत्तर बंगाल के टूर ऑपरेटरों की ओर से अपील की गई थी कि रनवे संबंधी मरम्मत का कार्य अप्रैल के बजाय मई-जून में किया जाए। क्योंकि अप्रैल का महीना पर्यटन के लिहाज से उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। काफी बड़ी तादाद में पर्यटक हवाई अड्डे के जरिए यहां आते हैं। ऐसे में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हो सकता है। टूर आपरेटरों की ओर से इसके लिए अपनी बात कई जगहों पर भी पहुंचाई जा चुकी है।
आपको बता दें कि उत्तर बंगाल और सिलीगुड़ी का महत्वपूर्ण माने जाने वाले बागडोगरा एयरपोर्ट के रनवे में इसके पहले 15 मार्च को दरार दिखने के बाद हड़कंप मच गया था। विमान सेवा अचानक ठप हो जाने की वजह से विमान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पिछले 15 दिनों में दो बार रनवे प्रभावित हुआ है। रनवे के बाधित होने से विमान सेवा पर भी असर पड़ रहा है । जब-जब ऐसी घटनाएं हो रही है इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही है।
Comments are closed.