Home » मनोरंजन » फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं आमिर खान ? अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी मूवी!

फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं आमिर खान ? अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी मूवी!

डेस्क। बॉलीवुड के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने वाले सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने अपना अगला. . .

डेस्क। बॉलीवुड के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने वाले सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने अपना अगला प्रोजेक्ट तय कर लिया है। खबर है कि एक्टर अगले साल क्रिसमस 2024 के दौरान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है, लेकिन ये 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। आमिर फिलहाल अपने बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
अगले साल जनवरी में शुरू होगी शूटिंग
ट्वीट में आगे ये बताया गया, ‘आमिर लीड रोल में होंगे। ये 24 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। 20 जनवरी से शूटिंग शुरू हो जाएगी।’
‘लाल सिंह चड्ढा’ टीम के लिए रखी पार्टी
आमिर ने हाल ही में अपनी फ्लॉप मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम के लिए पार्टी रखी। फिल्म के एक साल पूरे होने पर आमिर ने ये पार्टी होस्ट की थी। ये मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी सराहा गया। इसमें करीना कपूर भी थीं।

Web Stories
 
वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां डाइट से जुड़े इन मिथकों के बारे में जानें हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए कराएं ये टेस्ट बॉडी लोशन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल Sakat Chauth 2026: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से नजर दोष से मिलेगी निजात