Home » मनोरंजन » फिल्म ‘पेद्दी’ में नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार राम चरण : अभिनेता के नए पोस्ट ने दर्शकों को किया उत्साहित

फिल्म ‘पेद्दी’ में नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार राम चरण : अभिनेता के नए पोस्ट ने दर्शकों को किया उत्साहित

डेस्क। साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने एक पोस्ट से दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। इसमें उन्होंने मोहित चौहान और एआर रहमान की. . .

डेस्क। साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने एक पोस्ट से दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। इसमें उन्होंने मोहित चौहान और एआर रहमान की झलक दिखाई है, जिसे देख नेटिजंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कुछ धमाकेदार आने वाला है।

राम चरण के पोस्ट ने खींचा ध्यान

अभिनेता राम चरण ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। साझा किए गए तस्वीर में निर्देशक बुचिबाबू सना, संगीतकार ए. आर. रहमान और गायक मोहित चौहान नजर आ रहे हैं। इसमें रहमान प्यानो के सामने बैठे हुए हैं और बैकग्राउंड में हिमालय और नदी का दृश्य है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर राम चरण ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या आने वाला है दोस्तों?

नेटिजंस हुए उत्साहित

इस पोस्ट के आते ही नेटिजंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मोहित चौहान की आवाज, एआर रहमान का जादू और राम चरण का धमाका। भाई जल्दी रिलीज करो, अब इंतजार नहीं हो रहा है।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘कुछ धमाकेदार आने वाला है।’

फिल्म ‘पेद्दी’ के बारे में

फिल्म ‘पेद्दी’ का निर्देशन बुचिबाबू सना द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण सुकुमार राइटिंग्स, मैत्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज द्वारा हो रहा है। वहीं इसे वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले संयुक्त रूप से तैयार किया जा रहा है। फिल्म में ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं, रत्नवेलु छायांकन, कोल्ला अविनाश कला निर्देशन और नवीन नूली संपादन का काम संभाल रहे हैं। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।