Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

फीफा वर्ल्ड कप 2022 : इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से रौंदा, फुटबॉल वर्ल्ड कप का 92 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ल। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में मेजबान देश कतर को निराशा हाथ लगी है। वर्ल्ड कप के शानदार आगाज के बाद कतर और इक्वाडोर के बीच खेले गए उद्घाटन मुकाबले में इक्वाडोर ने शानदान खेल का प्रदर्शन किया। इक्वाडोर ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पूरी पकड़ बना ली थी, जिसकी वजह से अंतत: इक्वाडोर ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इक्वाडोर ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सफर का शानदार तरीके से आगाज किया है। इस मैच में इक्वाडोर की तरफ से वेलिंसिया ने दो गोल किए। जबकि कतर की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। इस तरह इक्वाडोर ने यह मैच 2-0 से जीत लिया।
इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से रौंदा।
मेजबान कतर की इस हार के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप में 92 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। बता दें कि इससे पहले कोई भी मेजबान देश फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच नहीं हारा था। लेकिन, कतर को उद्घाटन मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है और इसी के साथ वर्ल्ड कप का बेहद पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है। अब कतर के लिए आगामी तीन मैच अहम होंगे। मेजबान कतर को क्वालिफाई करने के सभी मुकाबले जीतने होंगे।
16वें मिनट में ही वेलेंसिया ने दिलाई बढ़त
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच पर नजर डालें तो पहले हाफ में एनर वेलेंसिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने ही इक्वाडोर के लिए दोनों गोल किए। पहले हाफ के 16वें मिनट में इक्वाडोर को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और वेलेंसिया ने किसी तरह की गलती नहीं करते हुए इसे गोल में तब्दील करते हुए इक्वाडोर को 1-0 से बढ़त दिलाई।
वेलेंसिया ने खेला शानदार हैडर
वहीं, पहले ही हाफ के 30वें मिनट में वेलेंसिया ने हेडर खेलते हुए दूसरा शानदार गोल किया। वेलेंसिया के इस हैडर का कतर के गोलकीपर अलशीब के पास कोई जवाब नहीं था। इस तरह वेलेंसिया ने पहले हाफ में ही इक्वाडोर को 2-0 से बढ़त दिला दी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.