Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

फुटबॉल को कीक मार कर टीएमसी विधायक ने दिया पंचायत चुनाव में ‘खेला होबे’ का नारा 

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक रविवार को फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन का जायजा लेने मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वे खुद फुटबाल पर कीक लगाते देखे गए। इस दौरान तृणमूल समर्थकों ने पंचायत चुनाव में भी ‘खेला होबे’ के नारे देने लगे।
दूसरी ओर भाजपा ने इस पर पलटवार किया है। मालूम हो पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से तृणमूल समर्थकों द्वारा राज्य में “खेला होबे ” के नारे लग गए हैं। इस नारे की सार्थकता को बरक़रार रखने के लिए तृणमूल की ओर से राज्य में युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से “खेला होबे ” कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में हरिश्चंद्रपुर तृणमूल कांग्रेस की ओर से 27  तारीख से महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के रामपुर फुटबॉल मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी की तैयारियों का जायजा लेने स्थानीय विधायक तजमुल हुसैन खुद पहुंचे थे. उनके साथ हरिश्चंद्रपुर -1 ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जियाउर रहमान, हरिश्चंद्रपुर क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव गुप्ता और अन्य नेता भी मौजूद थे। यह प्रतियोगिता 27 व 28 को होगी। फाइनल अगले महीने की 8 तारीख को होगा। मैदान का जायजा लेने के दौरान विधायक हाथ में फुटबॉल पर कीक लगाते हुए विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में वोट भी खेला होने का नारा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा पंचायत चुनाव निर्विरोध होगा भाजपा खोजने से भी नहीं मिलेगी। वहीं भाजपा ने तृणमूल को वामपंथी दौर की याद दिलाले हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। भाजपा के जिला  सचिव किशन केडिया ने कहा तृणमूल नेताओं को वामपंथी दौर को याद रखना चाहिए। वामपंथी नेता भी विपक्षी के खात्मे की बात कहते थे पर आज वे खुद शून्य पर सिमट गए है ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.