Home » पश्चिम बंगाल » फुलेश्वरी एवं जोरापानी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में जुटा सिलीगुड़ी नगरनिगम, मेयर ने किया नदियों का निरीक्षण

फुलेश्वरी एवं जोरापानी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने में जुटा सिलीगुड़ी नगरनिगम, मेयर ने किया नदियों का निरीक्षण

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फुलेश्वरी एवं जोरापानी नदियों की गंदगी शहर के लोगों से अंजाना नहीं है। इनकी सफाई के नाम पर समय-समय पर विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले एक बार फिर नगरनिगम शहर. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फुलेश्वरी एवं जोरापानी नदियों की गंदगी शहर के लोगों से अंजाना नहीं है। इनकी सफाई के नाम पर समय-समय पर विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले एक बार फिर नगरनिगम शहर की इन दो नदियों की सफाई व इसके किनारों को पाटने का शुरू करने जा रहा है।
नदी की सफाई एवं नदी प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से सोमवार व मंगलवार दो दिनों से मेयर गौतम देव व नगरनिगम के अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार पुन: सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग के अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेयर ने सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 19, 20, 21 एवं 22 से बहती इन नदियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही इस संबंध में कई निर्णय लिए गए।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान