सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फुलेश्वरी एवं जोरापानी नदियों की गंदगी शहर के लोगों से अंजाना नहीं है। इनकी सफाई के नाम पर समय-समय पर विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले एक बार फिर नगरनिगम शहर की इन दो नदियों की सफाई व इसके किनारों को पाटने का शुरू करने जा रहा है।
नदी की सफाई एवं नदी प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से सोमवार व मंगलवार दो दिनों से मेयर गौतम देव व नगरनिगम के अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार पुन: सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग के अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेयर ने सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 19, 20, 21 एवं 22 से बहती इन नदियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही इस संबंध में कई निर्णय लिए गए।
Post Views: 0