सिलीगुड़ी। न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनस से एक युवक का शव बरामद किया गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब शव देखा। पुलिस को सूचना देने के बाद दोपहर करीब 12 बजे न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से एक पर्स बरामद किया है। उसमें मिली आईकार्ड से पता चला है कि युवक का नाम रवी मार्डी है, वह जलपाईगुड़ी का निवासी है। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.