अहमदाबाद। अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट से पक्षी टकरा गया , जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। डीजीसीए के अनुसार, गो फर्स्ट की फ्लाइट ने 4 अगस्त को अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ाने भरी थी, लेकिन इसमें पक्षी टकराने के बाद इसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है। इसकी फ्लाइट संख्या G 8911 है। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले भी जून महीने में पटना से दिल्ली और दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। इन दोनों विमानों में भी पक्षी टकराने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी। उड़ाने के कुछ देर बाद ही दोनों विमानों को लैंड करवाना पड़ा था। यहीं नहीं इनमें से एक विमान के इंजन में आग भी लग गई थी।
पहली घटना पटना से दिल्ली जा रहे विमान में हुई थी। यह स्पाइसजेट का विमान था। इस विमान में पक्षी टकराने के बाद इंजन में आग लग गई थी। जिसके बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। विमान में 185 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही की किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था। दूसरी घटना दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान में हुई और ये इंडिंगो की फ्लाइट थी। जब प्लाइट 1600 फीट की ऊंचाई पर थी, तब विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट वापस बुलाया गया था।
Comments are closed.