बंगाल पंचायत हिंसा : बांग्लादेशी अपराधियों ने टीएमसी नेता को मारी गोली, ममता के मंत्री बोले- निशीथ अधिकारी ने दी पनाह
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूचबिहार के दिनहाटा में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में ममता बनर्जी के मंत्री और विधायक उदयन गुहा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बांग्लादेश से उपद्रवियों को ला रही है और इलाके में अशांति पैदा कर रही है। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर निशाना साधा है. सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा कि दिनहाटा में हत्या के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. बॉर्डर से आकर हत्या की गई।
मंगलवार की सुबह दिनहाटा के जरीदल्ला गीतालदह नंबर 2 ग्राम पंचायत क्षेत्र में तृणमूल और भाजपा के बीच झड़प की घटना घटी है। एक पल में स्थिति हाथ से बाहर हो जाती है. उसी दौरान गोलीबारी की गई। इनमें बाबू हक नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है। तृणमूल विधायक और मंत्री ने पूरी घटना का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा। उन्होंने मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर निशाना साधा।
उदयन गुहा ने कहा, ”केंद्रीय मंत्री ने विदेश से लौटकर अशांति का माहौल पैदा कर रहे हैं। बांग्लादेश से अपराधियों को लाकर इलाके को अशांत करने की कोशिश की जा रही है।मैं कहूंगा, पुलिस को केंद्रीय मंत्री के घर की तलाशी लेने दीजिये. मुझे लगता है कि वहां बाहरी लोगों को पनाह दी जा रही है।
मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात
इस दिन उदयन गुहा ने राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ”राज्यपाल कह रहे हैं कि वह अशांत क्षेत्र में जाएंगे.. मैं कहता हूं, आप दिनहाटा आइए. क्षेत्र का दौरा करें. आप स्वयं जांच करें।”
हालांकि, बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि आपसी गुटबाजी के कारण तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कूचबिहार में प्रायः ही बांग्लादेश से तस्करी की घटना को लेकर बवाल मचता रहा है। इसे लेकर ही ममता बनर्जी ने कूचबिहार दौरे को लेकर बीएसएफ पर निशाना साधा था।
तस्करी और घुसपैठ से बढ़ी चिंता
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ जानबूझ कर राजबंशी युवकों को गोली मार रही है।उन्होंने सवाल किया था कि बीएसएफ को गोली मारने का अधिकार किसने दिया है, अब से पुलिस बीएसएफ पर मामला दायर करेगी। इसके साथ ही इस जिले में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने के भी आरोप लगते रहे हैं और भाजपा टीएमसी पर तस्करी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाती रही है।
Comments are closed.