Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल में आमिक्रॉन की एंट्री की संभावना, दोहा से कोलकाता आयी महिला मिली पोज़िटिव

बंगाल में आमिक्रॉन की एंट्री की संभावना, दोहा से कोलकाता आयी महिला मिली पोज़िटिव

कोलकाता। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 23 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सतर्क हैं। अब. . .

कोलकाता। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 23 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सतर्क हैं। अब बंगाल में भी इसकी एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है, क्योकि दोहा से कोलकाता आयी महिला कोरोना पोज़िटिव पायी गई है। उसकी रिपोर्ट आईडी हॉस्पिटल में भेजा गया है, हालाँकि ओमिक्रॉन वेरिएंट है कि नहीं जांच इसकी जा रही है। लेकिन एयरपोर्ट पर पहला मामला सामने आने से हड़कप मचा हुआ है।
दूसरी तरफ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कहर की वजह से देश में अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर 31 जनवरी 2022 तक रोक दिया गया है। ये आदेश डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएान की तरफ से दिया गया है। पिछले साल 23 मार्च से देश में इंटरनेशनल फ्लाइट बंद हैं। हालां‍कि दो दर्जन से ज्यादा एयर बबल सिस्‍टम का संचालन किया जा रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 26 नवंबर को एक आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू की जा सकती है। लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते भारत सरकार ने अपने फैसले को बदल दिया। जिसके बाद से 31 जनवरी 2022 तक सभी अंतरराष्ट्रीय विमान बंद कर दिए गए।