Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल में थम नहीं रहा एडिनोवायरस का कहर, फिर 4 बच्चों की हुई मौत

बंगाल में थम नहीं रहा एडिनोवायरस का कहर, फिर 4 बच्चों की हुई मौत

कोलकता। पश्चिम बंगाल में बुखार और सांस की समस्या से एक के बाद एक बच्चों की मौत हो रही है। एडिनोवायरस का कहर बरप रहा है। हालांकि, हर शिशु की मौत एडिनोवायरस के कारण से नहीं हो रही है। अस्पतालों. . .

कोलकता। पश्चिम बंगाल में बुखार और सांस की समस्या से एक के बाद एक बच्चों की मौत हो रही है। एडिनोवायरस का कहर बरप रहा है। हालांकि, हर शिशु की मौत एडिनोवायरस के कारण से नहीं हो रही है। अस्पतालों में आंखों में आंसू और गोद में बच्चे को लेकर बिलखता रोता परिवार दिख रहा है। अगर आप बीसी रॉय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल या कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में कदम रखेंगे तो आपको यह तस्वीर या दहशत की तस्वीर दिखाई देंगी। ऐसे में बीसी रॉय अस्पताल से फिर बच्चे की मौत की खबर आई। रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच कुल चार बच्चों की मौत हुई है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार उत्तर 24 परगना के बनगांव निवासी मारिया मंडल की रविवार रात करीब आठ बजे मौत हो गई. बच्चा पांच माह का है. बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण बच्चे की मौत हो गई।
अभी तक राज्य में जनवरी से कुल 147 बच्चों की हो चुकी है मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात करीब 11 बजे एक और बच्चे की मौत हो गई। वह उत्तर 24 परगना के बदुरिया का रहने वाला है। इस बच्चे को बुखार-सांस लेने में भी दिक्कत थी। करीब 1 बजे खबर आई कि अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई है। बाद में एक और बच्चे की मौत की सूचना मिली। जनवरी से अब तक (13 मार्च 2023) राज्य में सांस की समस्या से मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 147 है। इनमें कोलकाता के बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में कुल 74 लोगों की मौत हुई है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में यह संख्या 20 है। आरजी में मरने वालों की संख्या 25 है। चितरंजन सेवा सदन में 10 बच्चों की मौत हो गई। बाल स्वास्थ्य संस्थान में 7 बच्चों की मौत हो गई। पीयरलेस अस्पताल में यह संख्या 2 है। जिले के पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में अब तक 1 की मौत हो चुकी है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में 2 बच्चों की मौत हो गई। रायगंज मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की मौत हुई है। बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की मौत हुई है। बर्दवान मेडिकल कॉलेज में 2 बच्चों की मौत हो गई।
एडिनोवायरस संक्रमण के मामले में बंगाल नंबर वन
बता दें कि कुछ दिन पहले ICMR NICED का अध्ययन प्रकाशित हुआ था। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में एडिनोवायरस ने 38 प्रतिशत को प्रभावित किया है। तमिलनाडु 19 प्रतिशत, केरल 13 प्रतिशत, दिल्ली 11 प्रतिशत, महाराष्ट्र 5 प्रतिशत प्रभाव है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एडिनोवायर से घबराने की कोई बात नहीं है, स्थिति अब काफी नियंत्रण में है। राज्य सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है।

Trending Now

बंगाल में थम नहीं रहा एडिनोवायरस का कहर, फिर 4 बच्चों की हुई मौत में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़