बंगाल में 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना नियमों में दी गयी छूट, ब्रिटेन से फिर शुरू होगी विमान सेवा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों में ढील का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों में छूट दी गई है। इसके साथ ही स्कूल भी तीन फरवरी से खोले जाएंगे। कक्षा आठवीं से लेकर कॉलेज-स्कूल तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे। इसके साथ ही पांचवीं से सातवीं कक्षा से पाड़ाय शिक्षालय के माध्यम से पढ़ाई जाएगी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम की सीमा बढ़ा कर 75 फीसदी कर दी गई है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की सीमा रात 10 बजे से बढ़ाकर सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि रेस्तरां में भी उपस्थिति 75 फीसदी कर दी गयी है। इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली से प्रत्येक दिन विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है। ब्रिटेन से विमान सेवा पर लगा प्रतिबंध भी हटा ली गयी है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना के मामले में कमी के बाद यह फैसला किया गया है। यह कोरोना प्रोटोकॉल की पाबंदियां 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि इसमें काफी छूट दी गई है, क्योंकि कोरोना के साथ-साथ जीवन भी चलना होगा और आर्थिक व्यवस्था भी शुरू करनी होगी।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि तीन फरवरी से आठवीं कक्षा से स्कूल खुल रहे हैं। तीन और चार फरवरी को सरस्वती पूजा है। बच्चे सरस्वती पूजा में भाग ले पाएंगे। बता दें कि यह पहली बार है, जब आठवीं कक्षा के स्कूल खोले गये हैं। इसके पहले केवल नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं खोली गई थी। बता दें कि बंगाल में कोरोना ममालों की कमी के बाद स्कूल और कॉलेज खोलने की लगातार मांग हो रही थी।
ममता बनर्जी कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों में जय हिंद वाहिनी शुरू करने का फैसला किया गया है। स्कूलों में जय हिंद वाहनी शुरू की जाएगी. यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श के तहत गठन किया जा रहा है।
Comments are closed.