सिलीगुड़ी। बंगाल विभाजन के विरुद्ध और जीटीए को रद्द करने की मांग को लेकर सिलीगुड़ी शहर में जुलूस निकाला गया। दो बंगाली संगठनों ने सोमवार को कंचनजंगा स्टेडियम के सामने से बंगाल विभाजन के खिलाफ विरोध मार्चा निकाला। एक बंगाली और बंगाली छात्र युवा समाज की ओर से दो अलग-अलग जुलूस निकाल कर बंगाल विभाजन के षड़यंत्र का विरोध किया। साथ ही दार्जीलिंग पहाड़ स्वायत शासन जीटीए को भंग करने की मांग की गई।
Comments are closed.