बंगीय हिंदू महामंच ने दीवारों, नालियों और सीढ़ियों के किनारे देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाने का किया विरोध
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में दीवारों, नालियों के किनारों और सीढ़ियों पर भगवान और हिंदु देवी – देवताओं की तस्वीरें लगाने के विरोध में बंगीय हिंदू महामंच ने रैली निकाली। यह रैली सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से सिलीगुड़ी नगरनिगम के प्रधान कार्यालय तक निकाली गयी। इसके समर्थन में नगरनिगम को ज्ञापन भी प्रदान किया गया।
मंगलवार को जुलूस की शुरुआत हाशमी चौक से हुई। इस रैली के जरिए बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने शिकायत की कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दीवारों पर, नालियों के बगल में, सीढ़ियों के बगल में हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों का उपयोग किया जा रहा है। जिसे वे देवी-देवताओं का दुरुपयोग व अपमान मानते हैं।
उन्होंने मांग की कि इस तस्वीर लगाना बंद किया जाए। इस संबंध में सिलीगुड़ी नगरनिगम से सरकारी नोटिस जारी करने की भी मांग की गई। वहीं अन्य मांगों को लेकर संगठन द्वारा नगरनिगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने नगरनिगम मुख्यालय के सामने काफी देर तक प्रदर्शन किया।
Comments are closed.