Home » क्राइम » बंदूक की नोक पर सिलीगुड़ी में घर के सामने से व्यवसायी का अपहरण, पूरे शहर में अलर्ट

बंदूक की नोक पर सिलीगुड़ी में घर के सामने से व्यवसायी का अपहरण, पूरे शहर में अलर्ट

  सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में व्यवसायी के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई है। व्यवसायी का नाम प्रभाकर सिंह है। आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे चंपासारी इलाके में घर के सामने से शख्स का अपहरण कर लिया. . .

 

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में व्यवसायी के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई है। व्यवसायी का नाम प्रभाकर सिंह है। आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे चंपासारी इलाके में घर के सामने से शख्स का अपहरण कर लिया गया।
एक स्थानीय महिला चाय विक्रेता ने बताया कि एक कार में तीन लोग इलाके में आये थे। फिर जब व्यवसायी के अपहरण करने की कोशिश की तो महिला चिल्लाने लगी। वह चिल्लायी तो बदमाशों ने व्यवसायी के सिर पर बंदूक रख दी। इसके बाद जब महिला वहां से भागी तो बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया। महिला ने व्यापारी के घर जाकर पूरी बात बताई। प्रधाननगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है।
हालांकि, अपराधियों ने अभी तक फोन कर किसी तरह की फिरौती की मांग नहीं की है। या किसी प्रकार से संपर्क नहीं किया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐसा क्यों और किस मकसद से किया गया है। पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस उस शख्स की तलाश में जुट गई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे