इस्लामपुर। उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के नेताजीपल्ली इलाके में रात के अंधेरे में बंद मकान से गहनों और रुपयों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वे लोग शुक्रवार को घर पर नहीं थे और किसी काम से बाहर गए थे। लेकिन आज शनिवार सुबह घर पहुंचे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे गहने और पैसे गायब हैं।
उनको समझते देर नहीं लगी की चोरों ने उनकी गैर मौजूदगी में हाथ साफ कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस की दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना करने के बाद पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.